RR Vs RCB: सिराज बने एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में
आईपीएल के क्वालीफायर 2 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2: आईपीएल के क्वालीफायर 2 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सिराज इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
सिराज के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
राजस्थान के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने सिराज के पहले ही ओवर में ही एक चौका और 2 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने सिराज के एक ही ओवर में 16 रन बना दिए थे. जिसके बाद मोहम्मद सिराज आईपीएल एक सीजन में 30 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम था.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज़
नंबर ऑफ़ सिक्स गेंदबाज़
30 मोहम्मद सिराज (2022)
29 डीजे ब्रावो (2018)
28 चहल (2015)
28 हसरंगा (2022)
27 चहल (2022)
बैंगलोर के बल्लेबाज़ हुए फेल
रजत पाटीदार (58) की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल के क्वालीफायर 2 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 158 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पाटीदार ने 53 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा