IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मोहम्मद सिराज के बल्ले से हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिला. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
![IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो ipl 2022 mohammed siraj hit helicopter shot ms dhoni csk vs rcb IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/ad869d4688502721f28d3ae1a24a1cef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हरा दिया. चेन्नई की आईपीएल 2022 की पहली जीत के साथ-साथ कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिले. इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन कैच लपका. वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक जबरदस्त शॉट खेला. सिराज ने महेंद्र सिंह धोनी के सामने ही उनका शॉट खेल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई ने 216 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पायी. आरसीबी के लिए 10वें नंबर पर मोहम्मद सिराज बैटिंग करने आए. सिराज ने 11 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 14 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट खेला. जबकि धोनी वहीं पीछे विकेटकीपिंग कर रहे थे. सिराज का शॉट छक्का तो नहीं हो सका, लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई और चार रन मिल गए.
गौरतलब है कि सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्हें टीम ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. अगर सिराज के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 55 मैचों में 53 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 12, 2022
यह भी पढ़ें : Rahul Chahar on IPL: राहुल चाहर ने मैच से पहले वाइफ के साथ शेयर की फोटो, फैन ने पूछा- 'ईशानी भी खेलेगी आज?'
कौन हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज़, जिनके सामने नहीं निकले दिग्गज बल्लेबाजों के भी रन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)