IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में लगातार प्रदर्शन के लिए आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तारीफ की.
![IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ ipl 2022 morne morkel praises lucknow supergiants team especially for bowling IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व गेंदबाज, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/3e79c3078aa32a729effa739946c06d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में लगातार प्रदर्शन के लिए आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तारीफ की. मोर्केल ने हर विभाग, विशेषकर अपनी गेंदबाजी इकाई में एलएसजी के संतुलन की सराहना करते हुए दावा किया कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में दूसरी टीम को हराने का दम रखती है.
मोर्केल ने कहा, "लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद की एक शानदार बल्लेबाजी लाइनअप (अपने पिछले मैच में) के खिलाफ 170 रनों का बचाव करने का यह एक शानदार प्रयास था. उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इसलिए, सुपर जायंट्स शानदार टीम है, जो किसी भी टीम को हरा सकती है.
एलएसजी के शानदार तेज आक्रमण की प्रशंसा करते हुए मोर्केल ने कहा, "लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास गेंदबाजी करने के लिए तीन शानदार गेंदबाज हैं. एसआएच के खिलाफ 18वें ओवर में अवेश खान ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जो मैच में टर्निग पॉइंट साबित हुआ था. वहीं, जेसन होल्डर भी पारी के अंत में शानदार थे. इसलिए, जाहिर तौर पर मुझे एक गेंदबाज के नजरिए से राहत मिली है कि टीमें कुल का बचाव करते हुए जीत रही हैं."
गौलतलब है कि लखनऊ आईपीएल 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. वहीं अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. सीएसके को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: डेनियल सैम्स के लिए भयानक सपना बन गए पैट कमिंस, वीडियो में देखिए कैसे एक ओवर में बना डाले 35 रन
IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने कैसे गंवा दिए तीन मैच और कहां हो रही है चूक? यहां समझें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)