आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है. गुजरात ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. यह इस टूर्नामेंट की नई टीम है, लेकिन गुजरात की टीम अपने प्रदर्शन के दम पर छा गई है. वहीं अगर इस टूर्नामेंट के एक रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टॉप पर उमेश यादव का नाम आएगा. उमेश इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. 


इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड उमेश के नाम है. केकेआर के खिलाड़ी उमेश ने 86 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. उन्हें केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर सुनील नरेन हैं. उन्होंने 75 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर हैं. सिराज ने अब तक 74 डॉट गेंदें फेंकी हैं. 


इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी है. वह सुनील नरेन हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आवेश खान हैं. आवेश ने अब तक 72 डॉट गेंदें फेंकी हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के बेहतरीन गेंदबाज आवेश अपने प्रदर्शन के दम पर छा गए हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पांचवें नंबर पर हैं. कृष्णा ने 69 डॉट गेंदें फेंकी हैं. वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें : KL Rahul-Athiya Shetty Marriage: केएल राहुल और अथिया शेट्टी करने वाले हैं शादी! जानिए कब शुरू हो सकती हैं रस्में


IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका