IPL 2022 Pat Cummins Livingstone Dinesh Karthik Record: आईपीएल 2022 में अब तक कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने हैं जो आईपीएल में खेलने से पहले गुमनाम थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर है. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में नई है और उसने डेब्यू के साथ ही कमाल दिखा दिया है. अगर इस सीजन में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी हैं.
इस सीजन में अभी तक एक ओवर में छह छक्के देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि इसके बावजूद रोमांच कम नहीं हुआ है. अगर इस सीजन में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप पर पैट कमिंस हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 34 रन बनाए थे. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाड़ी लिविंगस्टोन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ओवर में 28 रन बटोरे थे.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक इकलौते भारतीय हैं. वे इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी कार्तिक ने मुस्तिफुजर रहमान के ओवर में 28 रन बनाए थे. हालांकि वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इसी तरह ब्रेविस ने भी राहुल चाहर के ओवर में 28 रन बनाए थे. लिहाजा लिविंगस्टोन, कार्तिक और ब्रेविस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर माने जाएंगे. इस मामले में जोस बटलर पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में आखिरी स्थान पर हैं. उन्होंने 26 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: तो क्या चेन्नई सुपर किंग्स ने मान ली है हार? कोच माइक हसी ने दिया हैरान करने वाला बयान
IPL 2022: कहीं वन सीजन वंडर न बन कर रह जाए वेंकटेश अय्यर, ये खिलाड़ी हो चुके हैं गुमनाम