IPL 2022 का अश्चर्यजनक संयोग, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में है एक खास कनेक्शन
आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प संयोग बना है. ये तीनों खिलाड़ी ओपनर होने के साथ-साथ विकेटकीपर बैट्समैन हैं.
आईपीएल 2022 में अबी तक 15 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल में टॉप पर हैं. केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास 6-6 पॉइंट्स हैं. लेकिन लखनऊ नेट रन रेट के मामले में केकेआर से पीछे है. अगर इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों पर नजर डालें तो एक अश्चर्यजनक संयोग दिखाई देता है. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीनों खिलाड़ी ओपनर होने के साथ-साथ विकेटकीपर बैट्समैन हैं.
इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम पर है. इस सीजन की ऑरेंज कैप फिलहाल बटलर के पास है. उन्होंने 3 मैचों में शानदार बैटिंग करते हुए कुल 205 रन बनाए हैं. बटलर ने इस दौरान 14 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीनों खिलाड़ी ओपनर होने के साथ-साथ विकेटकीपर बैट्समैन हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ईशान किशन हैं. मुंबई के ईशान ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 149 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 149 रन बनाए हैं. डिकॉक ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. डिकॉक ने अभी तक 19 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : LSG vs DC: आयुष बडोनी ने ताबड़तोड़ बैटिंग से मार लिया मैदान, देखें छक्का जड़कर कैसे दिलाई लखनऊ को जीत