(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL-15: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आगे भी जुड़े रहेंगे? MS Dhoni ने दिए ये संकेत
IPL-15: महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने टॉस के दौरान इस बात के संकेत दिए कि वो आगे भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे.
CSK Captain MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल ली है. उन्होंने रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम की कप्तानी की. धोनी के कप्तानी संभालते ही चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत भी खुल गई और उसने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल की.
धोनी लंबे समय से सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने टॉस के दौरान इस बात के संकेत दिए कि वो आगे भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे. धोनी जब टॉस के लिए पहुंचे तो कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे सवाल किया, 'जो सवाल मैंने दो साल पहले पूछा था वो एक बार फिर पूछना चाहता हूं कि क्या अगले साल भी हम आपको येलो जर्सी में देखेंगे.'
MS Dhoni Is An Emotion! 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
Thala is back to lead @ChennaiIPL once again!
Follow the match 👉 https://t.co/8IteJVPMqJ#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/XV9OAd1OB2
इस सवाल पर धोनी ने कहा, 'मैंने पिछली बार भी कहा था कि निश्चित तौर पर आप हमें येलो जर्सी में देखेंगे. चाहे वो येलो जर्सी हो या कोई और... आपको ये जाने के लिए इंतजार करना होगा.' बता दें कि सीएसके आईपीएल के शुरू होने से लेकर अब तक धोनी पर निर्भर रही है. इस सीजन के शुरू होने से पहले धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, हालांकि उनके नेतृत्व में टीम कोई कमाल नहीं कर सकी और 8 मैचों में से सिर्फ 2 जीत हासिल कर पाई. टीम के इस प्रदर्शन के बाद जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर सीएसके की कमान धोनी के हाथों में आ गई.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
IPL-15: उमरान मलिक ने फेंकी इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद, इतनी रही रफ्तार