IPL 2022: जीत की पटरी पर लौटने के बाद धोनी का बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों को दिया सफलता का श्रेय
IPL 2022: एमएस धोनी के कप्तान बनने के बाद ही चेन्नई की टीम एक बार फिर से अपने जीत के रास्ते पर लौट आई है. जिसके बाद टीम के कप्तान धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की बल्लेबाजी की सराहना की है.
CSK VS SRH: एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनने के बाद ही चेन्नई (CSK) की टीम एक बार फिर से अपने जीत के रास्ते पर लौट आई है. इसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की बल्लेबाजी की सराहना की है. माही ने इस सीजन की शुरुआत में ही कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद टीम की कमान रविंद्र जडेजा को सौंपी गई थी.
इसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और टीम को सिर्फ दो मैच में जीत हासिल हुई थी. जिसके बाद जडेजा की काफी आलोचना की गई थी. इस दौरान पिछले सप्ताह टीम के प्रबंधकों ने धोनी को फिर से कप्तान घोषित किया. धोनी ने कप्तानी की फिर से जिम्मेदारी संभालते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रन से पहली जीत दर्ज की.
सलामी बल्लेबाजों ने दिखाया दम
धोनी ने कहा कि टीम की सलामी जोड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ काफी शानदार खेला, जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिली. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि टीम का स्कोर अच्छा था. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. जब आप एक ही ड्रेसिंग रूम में होते हैं, तो आप एक ही बात कहते रहते हैं, ऐसा नहीं है कि जब आप कप्तान बदलते हैं तो बहुत सी चीजें बदल जाती हैं."
जडेजा पास था पर्याप्त समय
धोनी ने पुष्टि की कि जडेजा पिछले सीजन में ही जानते थे कि वह आईपीएल 2022 में टीम का नेतृत्व करेंगे और उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला. अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि पहले कुछ खेलों में वह जडेजा का मार्गदर्शन कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही सारे निर्णय लिए. एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो हमें बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और इसमें आपका अपना खेल भी शामिल होता है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि कप्तानी से उनके खेल पर असर पड़ रहा है क्योंकि मैं जडेजा को एक गेंदबाज, बल्लेबाज और एक क्षेत्ररक्षक के रूप में देखना पसंद करूंगा."
(इनपुट:एजेंसी)
यह भी पढ़ें : KKR vs RR: उमेश यादव की खतरनाक गेंद का शिकार बने देवदत्त पडिक्कल, देखें कैसे हुए आउट
IPL 2022: वाइड बॉल फेंकने पर बॉलर पर गुस्सा हो गए थे धोनी, मैच जीतने के बाद की तारीफ