IPL 2022: आईपीएल में एमएस धोनी के बल्ले से बरसे हैं इतने छक्के और चौके, जानें कितने जड़े शतक और अर्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. अब चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा को मिली है. हालांकि धोनी चेन्नई की तरफ से आईपीएल खेलते रहेंगे.
दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने बताया कि अब टीम की कमान स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. उनकी कप्तानी में टीम ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया और आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी. धोनी ने बेहतरीन कप्तानी के अलावा अपनी शानदार बल्लेबाजी से भी टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. आपको बता रहे हैं कि धोनी ने अब तक आईपीएल में बल्ले से कैसा प्रदर्शन किया है.
ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4746 रन निकले हैं. उन्होंने आईपीएल में 39.55 के एवरेज और 135.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अब तक वे आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.
धोनी ने जड़े इतने छक्के और चौके
आईपीएल में धोनी के बल्ले से छक्के-चौकों की खूब बारिश हुई है. धोनी ने अब तक आईपीएल में 219 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 325 चौके भी लगाए हैं. दरअसल धोनी चेन्नई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, जिसकी वजह से वे आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाते हैं और बड़े शॉट लगाते हैं.
धोनी ने बतौर कप्तान बनाए कई रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में कप्तानी कर नए आयाम स्थापित किए हैं. धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में 204 मैच खेले हैं. इसमें से 121 मुकाबलों में उनकी टीम को जीत मिली, जबकि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम का विनिंग पर्सेंटेज 59.60 रहा है, जो काफी बढ़िया है. खास बात यह है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 4 बार (साल 2010, 2011, 2018, 2021) आईपीएल की चैंपियन बनी, जबकि 8 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा चेन्नई की टीम धोनी की अगुवाई में रिकॉर्ड 11 बार प्लेऑफ तक पहुंची.
यह भी पढ़ेंः CSK New Captain: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अब रवींद्र जडेजा होंगे CSK के नए 'सर'