IPL 2022: रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं धोनी, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का दावा
पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी भविष्य में रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपने का सही फैसला किया है क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान ऑलराउंडर को न केवल इस फ्रेंचाइजी के लिए बल्कि राष्ट्रीय टीम के लिए भी कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहते हैं.
चार बार के इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कप्तान धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले सीएसके की अपनी कप्तानी छोड़ दी. धोनी ने जडेजा को कप्तानी सौंपने के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह टीम इंडिया के साथ-साथ चेन्नई की तरफ से भविष्य के कप्तान को तैयार करने की योजना है.
धोनी के फैसले का समर्थन करते हुए, पाकिस्तान के 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि धोनी किस तरह के खिलाड़ी हैं. उनके फैसले हमेशा सही होते हैं. मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप, टी20 वल्र्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार बार आईपीएल जीता है. इसके अलावा, कई मैच ऐसे भी हैं जो धोनी के ऑन-फील्ड फैसले के कारण भारत ने जीते हैं.
दानिश कनेरिया ने कहा, "मुझे लगता है कि जडेजा को कप्तानी देना एक दूर का सोचा गया निर्णय है. देखिए, भारतीय टीम संतुलित है और सभी प्रारूपों में कप्तानी करना आसान काम नहीं है. विराट कोहली बहुत अच्छे थे, लेकिन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. अब रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में नेतृत्व करना है. कोई इसे स्वीकार करे या न करे, खेल के सभी प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक दबाव का काम है."
कनेरिया सबसे अधिक टेस्ट विकेट (261) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
उन्होंने आगे कहा, "आज या कल, भारत को कप्तानी बांटने के बारे में सोचना होगा. अन्यथा रोहित दबाव में होंगे, और ऐसा होना तय है. अगर हम भारतीय टीम के गठन के बारे में बात करते हैं, तो केवल कुछ खिलाड़ी ही टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं और जडेजा उनमें से एक हैं. ऐसे में, मुझे लगता है कि धोनी का फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है."
कनेरिया 61 टेस्ट में खेलने वाले एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनका करियर तब पटरी से उतर गया जब उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के दो आरोपों पर जीवन भर के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.
आईपीएल में अपनी पसंदीदा टीम के बारे में पूछे जाने पर कनेरिया ने कहा, "देखिए, टी20 फॉर्मेट में मेरी कोई पसंदीदा टीम नहीं है, लेकिन अगर कॉम्बिनेशन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अच्छी हैं. आप दोनों टीमों को हल्के में नहीं ले सकते. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी क्रिकेटर खेलना पसंद करते हैं."
पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग से करने के कहने पर कनेरिया ने कहा कि दोनों लीग अलग-अलग हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट को बहुत सारी प्रतिभाएं प्रदान कर रहा है और यह प्रत्येक बीतते सत्र के साथ बेहतर होता जा रहा है, जबकि पीएसएल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शायद ही कुछ ऐसा कर रहा हो, जिससे खिलाड़ियों का विकास हो.
यह भी पढ़ें : DC vs MI: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने कैसे बनाई मुंबई इंडियंस में जगह? पढ़ें तिलक वर्मा के संघर्ष की कहानी
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन