Suryakumar Yadav Ruled Out From IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 


मुबंई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा, सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उन्हें इस सीजन से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. वहीं
आईपीएल ने अपने बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण टाटा आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. वह छह मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. 






इस सीज़न ऐसा रहा था सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 


आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार यादव को सिर्फ आठ मैच खेलना का मौका ही मिला था. शुरुआती दो मैचों में फिट न होने की वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इस सीजन के आठ मैचों में सूर्य ने 43.29 की औसत और 145.67 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68* रहा. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल


PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रद्द, टेस्ट मैचों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी