मुंबई की टीम इस सीजन में एक भी मैच जीत नहीं पाई है. टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी में कोई भी धार नहीं दिख रही है. जिस वजह से अब मुंबई के फैंसभी निराश हो रहे हैं. ऐसे में अगर मुंबई की टीम आने वाले मैचों में कुछ बदलाव करती हैं तो टीम एक बार फिर से की राह पर लौट सकती है. आइये जानते है कि मुंबई को टीम में कौन से बदलाव करने होंगे: 


इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिले जगह


मुंबई के लिए अभी इस सीजन में सबसे बड़ी समस्या टीम उनकी प्लेइंग XI रही है. टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसके अलावा टीम अभी तक चार विदेशी खिलाड़ियों को भी चुन नहीं पाई है. ऐसे में आने वाले समय में मुंबई को ब्रेविस, पोलार्ड के अलावा फेबियन एलन और मिल्स को मौका देना होगा. एलन के आने से टीम के पास एक गेंदबाज़ भी बढ़ जाएगा और एक स्पिनर भी.  


सूर्यकुमार यादव को तीन नंबर पर


मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से सूर्यकुमार को नंबर तीन पर भेजना होगा. सूर्या इस से मैच को कंट्रोल कर सकते हैं. ब्रेविस से नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन अगर SKY जल्दी आते हैं तो ब्रेविस के पास भी अपनी पारी को आराम से बढ़ाने का मौका होगा. 


रोहित शर्मा को बनाने होंगे रन


टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में कुछ ख़ास नहीं कर पाए है. ऐसे में अब फैंस आगामी मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी खेलनी होगी. रोहित अगर शुरुआत में अच्छा कर जाते हैं तो मुंबई के पास मैच को जीतने का मौका होगा. 


पोलार्ड को ऊपर खिलाएं


टीम के फिनिशर पोलार्ड काफी ज्यादा नीचे आ रहे हैं. ऐसे में अगर वो नंबर 5 पर आते हैं और इनिंग को आगे ले जाते हैं तो मुंबई के लिए अच्छा रहेगा. अगर वो लास्ट के ओवर में रुक जाते हैं तो मुंबई आसानी से बड़ा स्कोर बना सकती है और मैच को जीत सकती है. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच