MI, IPL 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल का 15वां सीजन अब तक काफी खराब रहा है. टीम को अब तक खेले गए सभी पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अब तक मुंबई जीत का खाता नहीं खोल पाई है. इस सीजन में मुंबई इकलौती ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. लेकिन मुंबई अब भी चैंपियन बन सकती है. सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन साल 2015 में भी मुंबई के साथ शुरुआत में ऐसा ही हुआ था. चलिए पूरी कहानी जान लेते हैं.


2015 में ऐसा रहा था मुंबई का शुरुआती सफर


साल 2015 में मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई को मात दी थी. तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को करारी शिकस्त दी थी. पांचवें मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को हराकर पहली जीत दर्ज की. लेकिन अगला मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ और मुंबई को फिर हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 2015 में शुरुआती छह मुकाबलों में से मुंबई को केवल एक मैच में जीत मिली थी. कोई कह भी नहीं सकता था कि मुंबई प्लेऑफ में पहुंचेगी. लेकिन फिर रोहित शर्मा ने टीम को मजबूत किया और बेहतरीन वापसी की. इसके बाद मुंबई में लगातार 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. फिर क्वालिफायर में जीत दर्ज करके मुंबई फाइनल में पहुंची थी और फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया था.


इस सीजन में कैसे जीत सकती है मुंबई?


अगर मुंबई की टीम इस सीजन में चैंपियन बनना चाहती है तो उसे अपने लीग स्टेज के बचे हुए सभी 9 मुकाबले जीतने होंगे. फिर प्लेऑफ में भी अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनानी होगी. फिर फाइनल जीतकर चैंपियन बना जा सकता है. हालांकि इस बार मुंबई के लिए राह आसान नहीं होगी क्योंकि टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या, क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी अब दूसरी टीमों में पहुंच चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः RR vs GT: हार्दिक ने लगाई चौकों की हैट्रिक तो खुशी से झूम उठीं नताशा, वायरल हुए रिएक्शन


IPL 15: सहवाग ने आईपीएल की सभी टीमों को दी चेतावनी, कहा-इस खिलाड़ी से रहें बचकर