आईपीएल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस वक्त तैयारियों में जुटी हुई है और उसका पहला मैच 27 मार्च को होगा. रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वैसे तो रोहित शर्मा ना सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि पूरे आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं, लेकिन रोहित का बल्ला पिछले कुछ सीजन से अच्छा नहीं चल रहा है. आज आपको बताएंगे कि रोहित ने आईपीएल में पिछले कुछ सीजन में कितने रन बनाए हैं.
आईपीएल 2021 में ऐसा रहा रोहित का प्रदर्शन
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने 13 मुकाबलों में केवल 381 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला था. मुंबई की टीम पिछली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
2020 में मुंबई चैंपियन बनी, लेकिन रोहित नहीं चले
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता था लेकिन उस दौरान भी कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था. रोहित ने इस सीजन में 12 मैच में केवल 332 रन बनाए थे.
2019 और 2018 में भी बल्ले से किया निराश
साल 2019 में भी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. इस सीजन में रोहित शर्मा ने 15 मैचों में 405 रन बनाए थे. जबकि आईपीएल 2018 में रोहित शर्मा ने 14 मैचों में केवल 286 रन बनाए थे. साल 2018 का प्रदर्शन उनके आईपीएल करियर का सबसे खराब प्रदर्शन है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल का यह सीजन सूर्यकुमार यादव के लिए होगा बेहद खास, इस दिग्गज ने बताई वजह
Watch: धोनी की कप्तानी को आईपीएल ने खास अंदाज में किया याद, बेहतरीन मोमेंट्स का वीडियो किया शेयर