आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ये दोनों ही टीमें इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं. मुंबई और चेन्नई ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं और चारों में हार का सामना किया है. मुंबई और चेन्नई की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करने लगे. इसके साथ-साथ कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. 


शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन बनाए. इस दौरान मोईन अली ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की 75 रनों की शानदार पारी की बदलौत 17.4 ओवरों में मैच जीत लिया. 


दूसरी ओर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवरों में मैच जीत लिया. बैंगलोर के लिए अनुज रावत ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 रन बनाए. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों का योगदान दिया. 


मुंबई और चेन्नई को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसको लेकर लोगों ने दोनों टीमों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया.


















यह भी पढ़ें : IPL 2022: प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है KKR, ऑरेंज और पर्पल कैप पर इन खिलाड़ियों का है कब्जा


CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का विलियमसन ने इन्हें दिया क्रेडिट, बताया क्या है टीम का सक्सेस मंत्र