IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का अभियान अब तक निराशाजनक साबित हुआ है. टीम को अपने शुरुआती चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बीते शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुंबई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फ्लॉप रहे. यही वजह रही कि टीम का खाता अब तक नहीं खुल पाया. अब भी मुंबई के क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान को उम्मीद है कि टीम टूर्नामेंट में वापसी करेगी. 


जहीर खान ने कहा है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई गति बनाए रखने में विफल रही और यही कारण है कि टीम अब तक जीत हासिल करने में नाकाम रही है. टीम को इस सीज़न में अब तक की सकारात्मक बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जहीर ने कहा, "आपको खेल में उन क्षणों को बंद करना होगा, जहां मैच का रुख पलट जाता है. एक टीम के रूप में हम ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें ध्यान देना है. सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करना है और जो भी चीजें हमारे लिए काम कर रही हैं, उन सभी चीजों पर फोकस करने की जरूरत है."


मुंबई इंडियंस के क्रिकेट डायरेक्टर ने कहा, "जैसा मैंने कहा अभी भी 11 लीग मैच बाकी हैं, इसलिए हमें एक रोल पर जाना होगा. हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमों को हारने या जीतने की गति मिलती है और एक के बाद एक जीत कुछ ऐसी होती है जिसे हम देखना चाहेंगे. यह सिर्फ पहली जीत की बात है. कभी-कभी आप तंग भी हो जाते हैं, आप उन परिस्थितियों में खुद पर संदेह करना शुरू कर देते हैं जहां दबाव सबसे अधिक होता है."


पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हाल इस सीजन में काफी बुरा रहा है और टीम ने चार मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई का अब तक खाता नहीं खुला है और टीम का 0 अंक है. टीम टेबल में नौवें नंबर पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में अपनी लय नहीं पकड़ पा रही और लगातार मैच गंवा रही है. देखना होगा कि टीम आगामी मैचों में किस तरह वापसी करेगी.


यह भी पढ़ें-


RR vs LSG: अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन कौन हैं? जानिए


SRH vs GT: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन