(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: जनिए क्यों मुंबई इंडियंस को नहीं मिल रही जीत, ये हैं लगातार आठ हार के 5 बड़े कारण
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार की सबसे बड़ी वजह है कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन. हिटमैन का बल्ला पहले मुकाबले में तो चला लेकिन उसके बाद यह लगातार खामोश नजर आया.
Mumbai Indians: आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सीजन इन दिनों मुंबई और पुणे के मैदानों में खेला जा रहा है. लीग में अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. MI ने टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की टीम इस समय पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है. MI की लगातार हार के पीछे कई बड़े कारण हैं.
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म
मुंबई इंडियंस की हार की सबसे बड़ी वजह है कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन. हिटमैन का बल्ला पहले मुकाबले में तो चला लेकिन उसके बाद यह लगातार खामोश नजर आया. पहले मुकाबले में रोहित ने दिल्ली के खिलाफ 32 गेदों पर 41 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से ही रोहित का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका. पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 39 रन की पारी खेली पर वह इसे बड़े स्कोर ने तब्दील करने में नाकाम रहे. रोहित ने 8 मुकाबलों में अब तक सिर्फ 153 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. CSK के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल सके थे.
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन
मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाकर मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को अपने पाले में किया था. MI ने ईशान पर 15 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए थे. लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के मुताबिक जरा भी नहीं रहा है. दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में 48 गेंदों पर 81 रन और दूसरे मैच में 54 रन की पारी खेलने वाले किशन उसके बाद फीके नजर आए. उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 199 रन बनाए हैं. CSK के खिलाफ वह भी खाता नहीं खोल सके थे.
बुमराह की गेंदबाजी की धार हुई कम
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह इस सीजन अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में मात्र 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं. बुमराह ने इस सीजन 30.2 ओवर गेंदबाजी की है और करीब 8 के औसत से 229 रन लुटाए हैं. कई मुकाबलों में बल्लेबाजों ने मुंबई के इस तेज गेंदबाज को ही टारगेट किया है.
पोलार्ड नहीं कर पा रहे फिनिश
अच्छी शुरुआत पाने में नाकाम मुंबई इंडियंस को मिडिल ऑर्डर का भी भरपूर साथ नहीं मिला है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा MI का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका है. वहीं टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले कीरोन पोलार्ड भी इस सीजन उतने आक्रमक नजर नहीं आए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 115 रन बनाए हैं. इस सीजन अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.
डेथ ओवर गेंदबाजों की कमी
मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ट्रेंड बोल्ट को रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में भी टीम ने किसी बड़े गेंदबाज पर दांव नहीं लगाया. नतीजतन मुंबई टूर्नामेंट में डेथ ओवर गेंदबाजों की कमी से जूझ रही है. उनके पास बुमराह के विकल्प के तौर पर भी कोई गेंदबाज नहीं है. जयदेव उनादकट ने भी अब तक सिर्फ 6 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो