Mumbai Indians Record Rohit Sharma IPL 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. टीम लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रही. हालांकि मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत हासिल की. उसने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया. इस सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. मुंबई आईपीएल में 7वें सीजन में 100 से ज्यादा छक्के जड़ने वाली पहली टीम बन गई.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी छक्के जड़ने में माहिर हैं. इस सीजन में टीम के खिलाड़ियों ने कुल 100 छक्के लगाए. मुंबई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के टिम डेविड ने लगाए. उन्होंने 16 छक्के जड़े. जबकि तिलक वर्मा ने भी 14 मैचों में 16 छक्के लगाए. मुंबई ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. टीम ने कुल 137 छक्के लगाए थे. जबकि इससे पहले 2019 में 115 सिक्सेज जड़े थे. आईपीएल 2018 में मुंबई के खिलाड़ियों ने 107 छक्के लगाए थे. इस तरह 2017 में 117 छक्के, 2015 में 120 छक्के और 2013 में 117 छक्के लगाए थे.
गौरतलब है कि मुंबई ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही. उसने इस सीजन के पहले मैच से लगाकर 8वें मैच तक लगातार सभी मुकाबले हारे. रोहित के करियर का यह सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज किया खास रिकॉर्ड, कोलकाता को छोड़ा पीछे