IPL 2022: सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर ऐसा रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, इतनी बार मिली है जीत
IPL के इतिहास में पांचवीं बार मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर खेल रही है. जानिए क्रिकेट के भगवान के जन्मदिन पर कैसा रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन.
Mumbai Indians Stats on Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही सचिन अब भी मुंबई इंडियंस (MI) के साथ जुड़े हुए हैं. सचिन के जन्मदिन के दिन उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के सामने मैदान में है. आज हम आपको बताएंगे कि 24 अप्रैल यानि सचिन के जन्मदिन के दिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कैसा रहा है.
24 अप्रैल यानि सचिन के जन्मदिन के दिन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल में अब तक 4 मैच खेली है. इन 4 मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) को 2 बार जीत मिली है वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आज वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के साथ मुंबई इंडियंस (MI) का मैच चल रहा है. अब इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने पूर्व कप्तान को जन्मदिन के दिन जीत का तोहफा दे पाती है या नहीं?
24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन आज 49 वर्ष के हो गए. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा शतक तक क्रिकेट के अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन के लिए हर किसी के मन में एक अलग ही सम्मान होता है. सचिन को देखना और उनसे एक बार मिलने के लिए क्रिकेट फैंस पागल रहते हैं. इसी तरह जब मुंबई इंडियंस के युवाओं को सचिन से पहली बार मिलने का मौका मिला तो यह भी इन होने वाले स्टार्स के लिए सपने के सच होने जैसा था. मुंबई इंडियंस ने सचिन के जन्मदिन पर अपने युवा खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर से अपनी पहली मुलाकात की कहानी बयां कर रहे हैं.
वीडियो में ये युवा खिलाड़ी सचिन की अपनी पसंदीदा पारियों का जिक्र करते हुए भी सुनाई देते हैं. किसी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी बिना कवर ड्राइव वाली 241 रन की पारी सबसे अच्छी लगती है तो किसी को बांग्लादेश के खिलाफ उनका लगाया एक शतक सबसे दमदार लगता है. ये युवा खिलाड़ी यह भी कहते सुनाई देते हैं कि पूरे भारत को सचिन सर ने ही क्रिकेट देखने के लिए प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें:
GST बढ़ाकर मोदी जी मारेंगे जनता को झापड़, आम आदमी ना खा पाएगा गुड़ और पापड़ः सिंघवी
PM Modi को दिया जाएगा 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार', उद्धव ठाकरे के शामिल होने पर सस्पेंस