अगर आपसे कहा जाए कि मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से आईपीएल खेल रहे एक युवा खिलाड़ी के पास खुद का घर नहीं है, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? सुनकर आप चौंक रहे होंगे, लेकिन यह बात बिलकुल सही है. मुंबई के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने इस बात का खुलासा कर सभी को चौंका दिया है. एक क्रिकेट वेबसाइट से इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने कहा कि वे आईपीएल की सैलरी से घर खरीदेंगे और अपने पैरेंट्स का सपना पूरा करेंगे. शनिवार को मुंबई और राजस्थान के बीच मैच खेला गया था, जिसमें मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इस दौरान पांच छक्के और तीन चौके जड़कर मैच का रोमांचक बना दिया था.
तिलक वर्मा ने बताया कि उनका सपना एक घर खरीदने का है. उन्होंने यह भी बताया कि लंबे संघर्ष के बाद वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उनके पिता की सैलरी काफी कम थी और जैसे-तैसे उन्होंने कड़ी मेहनत कर क्रिकेट में करियर बनाया. एक सामान्य परिवार से लेकर रातों-रात सनसनी बनने तक मुंबई इंडियंस के नए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. हैदराबाद में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले वर्मा के पिता नंबूरी नागराजू ने अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग जारी रखने का जोखिम नहीं उठा सकते थे. इसलिए उनके कोच सलाम बयाश ने उनके सभी खर्चे का ध्यान रखा, उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया और यहां तक कि उन्हें अपने सपनों को अपना बनाने के लिए सभी क्रिकेट उपकरण भी दिए.
आईपीएल की मेगा नीलामी में तिलक वर्मा को खरीदने के लिए कई फ्रैंचाइजियों के बीच होड़ देखने को मिली. कई टीमें उन पर दांव लगाने के लिए तैयार थीं. आखिरकार इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. तिलक वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. तिलक वर्मा का बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें नीलामी में इससे 8.5 गुना ज्यादा कीमत मिली थी. इसके बाद से वह क्रिकेट जगत में काफी चर्चाओं का विषय बन गए.
इस साल की शुरुआत में अंडर-19 वनडे विश्व कप जीतने वाली विजयी भारत टीम का हिस्सा रहे हैदराबाद के क्रिकेटर ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब उन्हें बुनियादी चीजों के लिए इंतजार करना पड़ता था. उन्होंने कहा, "मैंने टूटे बल्ले से खेलना जारी रखा. टूटे हुए बल्ले से मैंने अंडर-16 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. जब मेरे कोच ने यह देखा, तो उन्होंने मुझे वह सब कुछ खरीदा जिसकी मुझे जरूरत थी. मैं आज जो कुछ भी हूं वह मेरे कोच सर की वजह से है."
यह भी पढ़ेंः PM इमरान खान के 'सरप्राइज' पर आया पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का रिएक्शन, जानें क्या कहा
IPL 2022: कोच महेला जयवर्धने ने बताया मुंबई इंडियंस की हार का कारण, लगातार दो मैच हारी है टीम