IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, वीडियो में देखे कैसे बची टीम
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इससे ठीक पहले मुंबई के खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. इसके बाद भी टीम अभी तक नहीं संभल पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने अब तक 6 मैच खेले और सभी में हार का सामना किया. हालांकि इसके बावजूद खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई के खिलाड़ियों के साथ एक वाकया हो गया. टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
मुंबई के खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. यह देख सभी खिलाड़ी स्टेडियम में लेट गए. हालांकि इस हमले से किसी को नुकसान नहीं हुआ. खिलाड़ियों नीचे लेटकर खुद को बचा लिया. मुंबई की टीम ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
गौरतलब है कि मुंबई ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इससे पहले उसे पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हराया था. मुंबई ने इस सीजन में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : DC vs PBKS: अक्षर पटेल की खतरनाक गेंद का शिकार बने लिविंगस्टोन, पलक झपकते ही ऋषभ पंत ने उड़ाया स्टम्प
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

