आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. इसके बाद भी टीम अभी तक नहीं संभल पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने अब तक 6 मैच खेले और सभी में हार का सामना किया. हालांकि इसके बावजूद खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई के खिलाड़ियों के साथ एक वाकया हो गया. टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 


मुंबई के खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. यह देख सभी खिलाड़ी स्टेडियम में लेट गए. हालांकि इस हमले से किसी को नुकसान नहीं हुआ. खिलाड़ियों नीचे लेटकर खुद को बचा लिया. मुंबई की टीम ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है. इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. 


गौरतलब है कि मुंबई ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इससे पहले उसे पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हराया था. मुंबई ने इस सीजन में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : DC vs PBKS: अक्षर पटेल की खतरनाक गेंद का शिकार बने लिविंगस्टोन, पलक झपकते ही ऋषभ पंत ने उड़ाया स्टम्प


PBKS vs DC: हार के बाद नाराज दिखे पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, बोले- इस मैच के बारे में मुझे कुछ नहीं सोचना