मुंबई इंडियंस अब तक सबसे ज्यादा बार IPL चैंपियन बनी है. इस टीम ने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. मुंबई को इतनी ट्रॉफी दिलवाने में कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका है. उन्होंने इस टीम के लिए कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं. उनके साथ ही मलिंगा जैसे पूर्व गेंदबाज भी इस टीम की सफलता का कारण रहे हैं. यहां पढ़ें, मुंबई इंडियंस के लिए बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट..
1. MI के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने MI के लिए 4,714 रन बनाए हैं.
2. MI के लिए सर्वोच्च स्कोर: सनथ जयसूर्या ने IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर 114 रन की पारी खेली थी. यह आज तक मुंबई का सर्वोच्च स्कोर है.
3. MI के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: इसमें लेंडल सिमंस टॉप पर हैं. इन्होंने MI के लिए 40.51 की औसत से रन बनाए हैं.
4. MI के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम है. उन्होंने 153.91 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
5. MI के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: रोहित शर्मा ने MI के लिए 34 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
6. MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 195 विकेट चटकाए हैं.
7. MI के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड भी मलिंगा के नाम दर्ज है. इन्होंने 19.35 की बॉलिंग औसत से विकेट लिए हैं. यानी इन्हें हर 19 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला है.
8. MI के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामले में हरभजन सिंह टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 6.96 के इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. यानी इन्होंने प्रति ओवर औसतन सिर्फ 6.96 रन दिए.
9. MI के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: इस स्थान पर क्विंटन डि कॉक का कब्जा है. उन्होंने विकेट के पीछे कुल 47 शिकार किए हैं. इनमें 39 कैच और 8 स्टंपिंग हैं.
10. MI के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड काइरॉन पोलार्ड के नाम दर्ज है. इस खिलाड़ी ने MI के लिए कुल 200 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें..