IPL 2022: मुंबई का 1.70 करोड़ का खिलाड़ी जिसने डेब्यू सीजन में बरसाए रन, उम्मीद से कहीं ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन
Tilak Varma Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने आईपीएल के डेब्यू सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Tilak Varma Mumbai Indians IPL 2022: आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा. टीम ने 13 मैच खेलते हुए अब तक सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने इस सीजन के लिए कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था. लेकिन अधिकतर कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन एक बैट्समैन ऐसा है, जिसने डेब्यू सीजन में ही कमाल का प्रदर्शन किया. हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की.
तिलक वर्मा को मुंबई ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था. फ्रेंचाईजी ने तिलक पर भरोसा दिखाया और बड़ा दांव लगाया. तिलक ने इसके बदले में उनका भरोसा कायम रखा और दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 376 रन बनाए. इस दौरान तिलक ने छक्के-चौके भी खूब लगाए. उन्होंने 28 चौके और 15 छक्के अब तक जड़े हैं.
हैदराबाद के युवा खिलाड़ी तिलक के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. तिलक ने फर्स्ट क्लास मैचों की 8 पारियों में 255 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने लिस्ट ए के 16 मुकाबलों में 784 रन बनाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि 28 टी20 मुकाबलों में 757 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में कुल 5 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए उमरान मलिक, टॉप 5 में हैं ये गेंदबाज