मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है. लोग उनकी तुलना महान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से कर रहे हैं. खुद डेवाल्ड ब्रेविस भी मानते हैं कि वो बचपन से ही एबी डिविलियर्स को फॉलो करते आ रहे हैं. वहीं, अब उन्होंने बताया है कि वो एबी के अलावा किस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं.
'इस खिलाड़ी को मानते हैं आदर्श'
अपने आदर्श को लेकर बात करते हुए ब्रेविस ने कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत से लोग एबी डिविलियर्स को जानते हैं. जब मैं छोटा था तब से मैं उन्हें देख रहा हूं. वो कैसे गेम को खेलते हैं और कैसे उसे पढ़ते हैं. लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मनाता हूं. वो जिस तरह से खेलते थे. वो शानदार हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं विराट कोहली को भी पसंद करता हूं. वहीं एक गेंदबाज के रूप में मुझे शेन वार्न भी पसंद हैं क्योंकि मैं खुद एक लेग स्पिनर हूं.'
'आईपीएल में सीखने की कोशिश'
आईपीएल में खेलने को लेकर उन्होंने कहा, मैं आईपीएल में खेलने को काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मैं हर खिलाड़ी के साथ समय बिता रहा हूं. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करता हूं. मैं इस समय का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए कर रहा हूं. बता दें कि पंजाब के खिलाफ ब्रेविस ने राहुल चाहर एक ओवर में चार छक्के मारे थे. जिसके बाद उनसे मिलने मैदान पर सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्द्धने आए थे.
यह भी पढ़ेंः
DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी