IPL 2022 Lucknow Team Sponsor: फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेट फॉर्म माई 11 सर्कल (My11Circle) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी के साथ आधिकारिक टाइटल प्रायोजक (Sponsor) के रूप में करार किया है. तीन साल के इस सौदे में लखनऊ टीम की जर्सी पर माई 11 सर्कल का लोगो दिखाई देगा.
इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए आरपीएसजी स्पोर्ट्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा, "हम अपने प्रमुख टीम प्रायोजक के रूप में माई 11 सर्कल को पाकर खुश हैं. हम उन्हें हमारी नई फ्रेंचाइजी में दिखाए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं और हमें विश्वास है कि यह एक विजयी साझेदारी होगी."
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे. लखनऊ और अहमदाबाद लीग की दो नई टीमें हैं. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटर और विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में चुना है.
बेंगलुरू में दो दिन लगेगी खिलाड़ियों की मंडी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा. जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मेगा ऑक्शन को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से नीलामी की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शन की यह तारीखें फाइनल हैं.
कई बड़े खिलाड़ी हैं नीलामी का हिस्सा
इस बार की नीलामी बड़े पैमाने पर हो रही है. इसीलिए मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, राशिग खान, दिनेश कार्तिक जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं. दरअसल, फ्रेंचाइजियों को सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति थी, बाकी सभी खिलाड़ी नीलामी में जाएंगे.
बेहद खूबसूरत हैं Usman Khawaja की वाइफ Rachel McLellan, शादी के लिए बदलना पड़ा था धर्म