IPL 2022: दीपक चाहर की जगह CSK में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, देखें रेस में कौन-कौन है शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 के बीच बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने के बाद उनकी जगह पर चेन्नई अब इन खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकती है.
ईशांत शर्मा
भारत के दिग्गज तेज़ गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा को चेन्नई टीम में शामिल कर सकती है. उन्हें इस बार नीलामी में भी किसी ने नहीं खरीदा है. उनके टीम में होने से और गेंदबाजों को उनके अनुभव का फायदा होगा और टीम को नई गेंद से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज भी मिल जाएगा. उन्होंने अब तक 93 मैच खेले हैं और 8.11 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए हैं.
धवल कुलकर्णी
पिछले कुछ सीजन में मुंबई के लिए खेलने वाले धवल कुलकर्णी को भी चेन्नई टीम में शामिल कर सकती है. धवल पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. वो नई गेंद से स्विंग हासिल करने में माहिर हैं. ऐसे में वो दीपक चाहर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. उन्होंने अब तक 92 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.30 की इकॉनमी से 86 विकेट लिए हैं.
संदीप वारियर
संदीप वारियर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से कई लोगों को प्रभावित किया था. घरेलू सर्किट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. उन्होंने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने अगले सीजन में हैट्रिक भी ली थी.
अमित मिश्रा
आईपीएल में हाल में समय में लेग स्पिनर काफी ज्यादा सफल हुए हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम अमित मिश्रा को टीम में शामिल कर सकती है. उन्होंने 154 मैच खेले हैं और 166 विकेट लिए है. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ सात का रहा है.
अर्जन नागवासवाला
अर्जन भी दीपक चाहर को रिप्लेस कर सकते हैं. वो काफी समय से टीम इंडिया के साथ भी हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में वो भी दीपक चाहर की जगह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी