IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ नीतीश-रिंकू की जोड़ी ने मचाया धमाल, 7वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
IPL 15 में गुरुवार को कोलकाता (Kolkata Knight Riders) का सामना दिल्ली (Delhi Capitals) से हुआ. इस मैच में दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए.
KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच गुरुवार को महामुकाबला हुआ. इस मैच में दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन ही बना सके. इस दौरान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा योगदान नीतीश राणा और रिंकू सिंह को रहा है. दोनों ही खिलाड़ियों अर्धशतकीय साझेदारी की थी. इस दौरान दोनों एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
राणा और रिंकू ने बनाया ये रिकॉर्ड
इन दोनों खिलाड़ियों ने 7वें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की थी. ये KKR के लिए सातवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी. वहीं, सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी राहुल त्रिपाठी और मॉर्गन ने दिल्ली के खिलाफ ही शारजाह में की थी. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े थे.
दोनों खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी
नीतीश राणा ने 34 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 167.65 का रहा. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. वहीं, रिंकू सिंह ने 16 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने ने भी तीन चौके लगाए.
KKR ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
नीतीश राणा (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलतवानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रिंकू ने 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. उनके अलावा रहमान ने भी 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
यह भी पढ़ें-