SRH vs KKR: नीतीश राणा ने छक्का मारकर तोड़ दिया डगआउट में रखे फ्रिज का कांच, वीडियो हो रहा वायरल
नीतीश राणा ने एक ऐसा छक्का मारा जिससे डगआउट में रखे फ्रिज का कांच टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![SRH vs KKR: नीतीश राणा ने छक्का मारकर तोड़ दिया डगआउट में रखे फ्रिज का कांच, वीडियो हो रहा वायरल IPL 2022 Nitish Rana hit sixes breaks dugout fridge SRH vs KKR Sunrisers Hyderabad SRH vs KKR: नीतीश राणा ने छक्का मारकर तोड़ दिया डगआउट में रखे फ्रिज का कांच, वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/0d4a312523e19834452978d5b0fe24e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली. केकेआर के लिए नीतीश राणा ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का जड़ा, जिससे डग आउट में रखे फ्रिज का कांच टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल कोलकाता की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई. इस दौरान उसने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. केकेआर के लिए नीतीश नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. राणा ने इस पारी के दौरान एक छक्का लगाया. इससे डगआउट में रखे फ्रिज का कांच टूट गया. टूटे हुए कांच की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
गौरतलब है कि नीतीश ने इस टूर्नामेंट में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि इस सीजन में अभी तक एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में खेले 6 मैचों में 123 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. उन्हें केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स भी उन्हें खरीदना चाहती थी. लेकिन लखनऊ ने 7.75 करोड़ रुपये के बाद बोली नहीं लगाई और केकेआर ने बाजी मार ली.
— Diving Slip (@SlipDiving) April 15, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022: मार्करम ने लगातार दो छक्के जड़कर दिलाई हैदराबाद को जीत, वीडियो में देखें टीम और फैंस का रिएक्शन
IPL 2022 से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए दीपक चाहर, फैंस के लिए लिखी यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)