IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नीतीश राणा ने रचा इतिहास, हासिल की ये तीन उपलब्धियां
IPL 15 में KKR और DC के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए नीतीश राणा संकटमोचक की भूमिका में नजर आए.
Nitish Rana: आईपीएल 15 (IPL 15) में गुरुवार को KKR और DC के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता के लिए नीतीश राणा संकटमोचक की भूमिका में नजर आए. उनकी अर्धशतकीय पारी की दम पर ही KKR ने 9 विकेट खोकर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है. वहीं. इस मैच में नीतीश राणा ने कई उपलब्धियां अपने नाम की है.
नीतीश राणा ने खेली शानदार पारी
दिल्ली के खिलाफ मैच में कोलकाता की टीम एक समय संकट में थी. इस दौरान नीतीश राणा ने संकटमोचक की भूमिका अदा की. उन्होंने 34 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 167.65 का रहा. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की है.
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में करियर में 100 सिक्स भी पूरे कर लिए है. ये नीतीश राणा का आईपीएल में 15वां अर्धशतक था.
KKR ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
नीतीश राणा (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रिंकू ने 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. उनके अलावा रहमान ने भी 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
(इनपुट:एजेंसी)
यह भी पढ़ें :