Obed McCoy Pushpa Viral Video: सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच का रिज़ल्ट अंतिम ओवर में निकला. राजस्थान की इस जीत में वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज ओबेड मैकॉय का भी अहम रोल रहा था. इस तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनने दिए और राजस्थान को 7 रनों से जीत दिलाई.


काफी उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में अंतिम ओवर तक रोमांच बना रहा. पहले एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान ने पहली पारी में ही मैच विनिंग स्कोर बना दिया है. लेकिन श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने मैच केकेआर के पक्ष में कर दिया. फिर 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल चार विकेट लेकर राजस्थान की जीत पक्की कर दी थी. लेकिन फिर उमेश यादव ने मैच का रुख पलट दिया. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उमेश ने सिर्फ 9 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए. 


जानिए अंतिम ओवर में क्या हुआ


आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 11 रन बनाने थे. क्रीज़ पर उमेश यादव और शेल्डन जैक्सन थे. मैकॉय की पहली गेंद पर दो रन बने. फिर पांच गेंदों में 9 रनों की ज़रूरत थी. इसके बाद दूसरे गेंद पर मैकॉय ने विकेट लिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर एक रन बना. अब मैकॉय के सामने तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे उमेश यादव थे. वह ट्रेंट बोल्ट के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा चुके थे. मैकॉय ने चौथी गेंद पर उमेश को आउट कर राजस्थान को जीत दिला दी.




ओबेड मैकॉय ने मैच खत्म होने के बाद कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. पिछले साल के बाद से यह मेरा पहला गेम है, मैं दबाव में आ गया था, यह सिर्फ भावनाओं पर काबू पाने और कड़ी मेहनत करने के बारे में था. मैं आमतौर पर अपने स्किल पर भरोसा कता हूं, लेकिन मैंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है."


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन