इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मैच पिछले सीजन के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 26 मार्च की शाम 07.30 बजे शुरू होगा. आपको बता दें कि इस मैच से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. लगातार चौथे साल ऐसा होगा जब कोई IPL ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. आखिरी बार IPL की ओपनिंग सेरेमनी साल 2018 में हुई थी. साल 2019 से इसे बंद कर दिया गया.
चार सालों से क्यों नहीं हो रही है ओपनिंग सेरेमनी?
साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें कुल 40 सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों के सम्मान में IPL की ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद साल 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के चलते ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की गई थी. 2021 में भी कोरोना के कारण ही इसे आयोजित नहीं किया जा सका. साल 2022 में ऐसे आसार थे कि कोई कर्टन रेजर इवेंट जरूर आयोजित होगा लेकिन इस बार भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है.
ओपनिंग मैच में टकराएंगी पिछले सीजन की चैंपियन और रनर-अप टीम
IPL के 15वें सीजन के पहले दिन एक मैच आयोजित किया जाएगा. यह मैच पिछली बार की चैंपियन और रनर-अप के बीच होगा. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी. बता दें कि CSK को इस मैच से पहले बड़े टीम प्रबंधन में बड़े उलटफेर से गुजरना पड़ा है. टीम के अब तक कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने यह जिम्मेदारी अब रविंद्र जडेजा को सौंप दी है. इसके अलावा इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर मोईन अली भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें..
धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें
IPL में 2000+ रन और 100+ विकेट वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है इनका रिकॉर्ड