IPL 2022 Date and Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन 27 मार्च से शुरू होगा और इस सीजन के सभी मैच मुंबई के तीन स्टेडियमों में खेले जाएंगे. BCCI सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है. BCCI और सभी टीम फ्रेंचाइजी के बीच शनिवार को IPL के वेन्यू और शेड्यूल से संबंधित मीटिंग हुई थी. इसी मीटिंग में यह बात बनी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई के तीन स्टेडियम- वानखेड़े स्टेडियम, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर पुणे में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि इस बार भी टूर्नामेंट दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा. हालांकि इस बारे में अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है.
IPL का आयोजन भारत से बाहर होने के लगाए जा रहे थे कयास
देश में हर दिन बढ़ रहे कोविड-19 केसों के चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि IPL का आयोजन दुबई या अन्य किसी देश में भी हो सकता है, लेकिन BCCI सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट के बाद इन कयासों पर विराम लग गया है. इससे पहले शनिवार को ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी एबीपी न्यूज से बातचीत में साफ किया था कि IPL का आयोजन भारत में ही होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना के केस बढ़ते हैं तो यह आयोजन बिना दर्शकों के होगा.
इस बार मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे 1214 खिलाड़ी
IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा. इसके लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इन खिलाड़ियों में 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. ऑक्शन में 270 कैप्ड प्लेयर, 903 अनकैप्ड प्लेयर और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.
यह भी पढ़ें..