IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस सीजन के दूसरे हफ्ते से ही ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं.

जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 11 मैचों में वह 61.80 की औसत और 152.21 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 618 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 459 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. RCB के फाफ डु प्लेसिस भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो हैं. वह अब तक 389 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 11 618 61.80 152.21
2 केएल राहुल 12 459 45.90 140.36
3 फाफ डु प्लेसिस 12 389 35.36 132.76
4 शुभमन गिल 12 384 34.91 137.14
5 शिखर धवन 11 381 42.33 122.11

यह भी पढ़ें-

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज

Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट