IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बावजूद वह IPL 2022 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. वह इस सीजन में तीन शतक लगा चुके हैं. बटलर ने अब तक 13 मैचों में 52.25 की बल्लेबाजी औसत और 148.82 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं.

बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 469 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. वह महज 10 मैचों में 427 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में वॉर्नर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. भारत के युवा बल्लेबाज दीपक हुडा और शुभमन गिल भी 400 से ज्यादा रन बनाकर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. दीपक हुडा लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वाड का हिस्सा हैं, वहीं शुभमन गुजरात की टीम में शामिल हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 13 627 52.25 148.82
2 केएल राहुल 13 469 42.64 135.54
3 डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50
4 दीपक हुडा 13 406 31.23 133.55
5 शुभमन गिल 13 402 33.50 135.35

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा