IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बावजूद वह IPL 2022 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. वह इस सीजन में तीन शतक लगा चुके हैं. बटलर ने अब तक 13 मैचों में 52.25 की बल्लेबाजी औसत और 148.82 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं.

बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 469 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. वह महज 11 मैचों में 427 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में वॉर्नर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पंजाब किंग्स के शिखर धवन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. धवन ने 13 मैचों में 421 रन बनाए हैं. वहीं पांचवें नंबर पर लखनऊ के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा हैं जिन्होंने 13 मुकाबलों में 406 रन बनाए हैं.

ऑरेंज कैप के दावेदार-

पोजीशन

बल्लेबाज

मैच

रन

बल्लेबाजी औसत

स्ट्राइक रेट

1

जोस बटलर

13

627

52.25

148.82

2

केएल राहुल

13

469

42.64

135.54

3

डेविड वॉर्नर

11

427

53.38

151.95

4

शिखर धवन

13

421

38.27

122.74

5

दीपक हुड्डा

13

406

31.23

133.55

वहीं बात करें पर्पल कैप की तो राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. वह अब तक 13 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा हैं. हसरंगा ने 13 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. पर्पल कैप की इस रेस में इन दो दिग्गज स्पिनरों को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अच्छी टक्कर दे रहे हैं. वह महज 12 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. चौथे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जिन्होंने 13 मैच में 20 विकेट झटके हैं. वहीं 13 मुकाबलों में 18 विकेट के साथ मोहम्मद शमी 5वें नंबर पर हैं.

पर्पल कैप के दावेदार

पोजीशन

गेंदबाज

मैच

विकेट

बॉलिंग एवरेज

इकनॉमी रेट

1

युजवेंद्र चहल

13

24

16.83

7.76

2

वानिंदु हसरंगा

13

23

14.65

7.48

3

कगिसो रबाडा

12

22

16.72

8.36

4

कुलदीप यादव

13

20

19.30

8.45

5

मोहम्मद शमी

13

18

21.62

7.62

ये भी पढ़ें...

PBKS vs DC: दिल्ली के खिलाफ हार से बेहद दुखी हैं पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, बताया- कहां हुई गलती

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल, जानिए प्लेऑफ की रेस में कौन-कौन आगे