कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस पर 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की. केकेआर की इस जीत में पैट कमिंस का बड़ा रोल रहा. उन्होंने महज 15 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली. कमिंस ने इस तूफानी पारी के बाद कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने रिकॉर्ड पारी खेली. कमिंस ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी.
केकेआर की शानदार और रोमांचक जीत के बाद कमिंस ने कहा, ''मैं इस पारी से बहुत हैरान हूं. बस ये रन बन गए. मैं बहुत अधिक नहीं सोच रहा था. यह वास्तव में संतोषजनक है. ऐसा लग रहा था कि गेंद हवा में तैर रही थी.
कमिंस ने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले का पूरा रुख ही बदल दिया था. एक समय तक ऐसा लग रहा था कि मैच मुंबई की झोली में जा सकता है. लेकिन फिर कमिंस ने दिशा ही बदल दी. उन्होंने डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन बनाए थे. कमिंस ने इस मुकाबले में 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. यह उनकी रिकॉर्ड पारी रही.
केकेआर के बेहतरीन खिलाड़ी कमिंस की तारीफ उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी की. अय्यर ने मुंबई पर मिली जीत के बाद बताया कि वे अपनी एक खास रणनीति पर आगे बढ़ रहे थे. लेकिन वे अपने हिसाब से आगे बढ़ते इससे पहले ही कमिंस ने जीत दिला दी. केकेआर ने यह मैच 16 ओवरों में ही जीत लिया. टीम को 162 रनों का लक्ष्य मिला था.
IPL 2022: पैट कमिंस ने रचा इतिहास तो डैनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड