ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने IPL 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोर ली है. कमिंस ने बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में 15 गेंद पर 56 रन की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऐसा करके उन्होंने केएल राहुल के IPL में सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. कमिंस की इस पारी की बदौलत KKR ने 16 ओवर में ही मुंबई इंडियंस को पटखनी दे दी.


वैसे पैट कमिंस केवल इस बार मुंबई पर आफत बनकर नहीं बरसे हैं, इस मैच से पहले भी दो मैचों में वह मुंबई के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने थे. मुंबई के खिलाफ इन दोनों मैचों में भी पैट कमिंस ने इसी तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. IPL 2020 के 32वें मैच में पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 36 गेंद पर 53 रन की आतिशी पारी खेली थी. कमिंस की यह पारी तब आई थी जब KKR की टीम 11 ओवर में महज 61 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. कमिंस की पारी ने KKR के सम्मानजनक स्कोर (148) तक पहुंचा दिया था. इससे पहले एक और मैच में वह मुंबई के खिलाफ महज 12 गेंदों में 33 रन की धुआंधार पारी खेल चुके हैं.


पैट कमिंस से हारा मुंबई
बुधवार रात को हुए मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को बांधे रखा और 11 ओवर तक मुंबई की टीम महज 55 रन बना सकी. इस वक्त तक मुंबई के 3 विकेट भी गिर चुके थे. यहां से सूर्यकुमार यादव (52), तिलक वर्मा (38) और पोलार्ड (22) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर (161) तक पहुंचाया. जवाब में KKR ने भी नियमित अंतराल में विकेट खोए लेकिन वेंकटेश अय्यर (51) और पैट कमिंस (56) की पारियों ने टीम को 16 ओवर में ही जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?


IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट