PBKS vs SRH: आईपीएल में कल पंजाब और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, आंकड़ों में देखें कौन किस पर भारी
IPL 2022, PBKS vs SRH: आईपीएल में सुपर संडे को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
![PBKS vs SRH: आईपीएल में कल पंजाब और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, आंकड़ों में देखें कौन किस पर भारी IPL 2022 PBKS vs SRH Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad head to head stats Mayank Agarwal Kane Williamson PBKS vs SRH: आईपीएल में कल पंजाब और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, आंकड़ों में देखें कौन किस पर भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/7dfc8abd92c9e390dfdf8e5d507b1117_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS vs SRH Head to Head Records: आईपीएल में रविवार को डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. यह इस सीजन का 28वां मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. टीम अब तक 5 में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद ने भी 5 में से तीन मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों में बढ़िया खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
PBKS vs SRH हेड टू हेड आंकड़े
हैदराबाद और पंजाब ने आईपीएल में 17 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इन 17 मैचों में से हैदराबाद ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब ने 5 मौकों पर जीत हासिल की है. इस लिहाज से हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन इस सीजन में पंजाब की टीम भी बढ़िया लय में नजर आ रही है. ऐसे में हैदराबाद को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला
डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छा उछाल देती है. यहां के मुकाबलों में स्कोर करीब 160-170 के आसपास रहता है. यह एक ऐसी पिच है, जिस पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लगातार छठी हार से बेहद निराश हैं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां हुई गलती
IPL 2022: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)