IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल
BCCI ने इससे पहले IPL 2022 के लीग स्टेज के मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया था, जिसके मुताबिक सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जा रहे हैं.
![IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल IPL 2022: Playoff matches can be played in Lucknow and Ahmedabad, know where final can be IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2018/01/28123943/ipl-trophy-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीज़न के फाइनल और प्लेऑफ मैचों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. BCCI ने इससे पहले IPL 2022 के लीग स्टेज के मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया था, जिसके मुताबिक सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जा रहे हैं. अब प्लेऑफ मैचों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई जल्द इसका एलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि यह फैसला टूर्नामेंट में दो नई टीमें जुड़ने की वजह से लिया जा सकता है.
अहमदाबाद में होगा फाइनल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेऑफ के तीन मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अलट विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. इन तीन मैचों में दो क्वालीफायर और एक एलीमिनेटर मुकाबला होगा. वहीं खिताबी मैच यानी फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
29 मई को खेला जाएगा फाइनल
बता दें कि आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से हुआ था. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)