IPL 2022, Playoff Qualifiers: आईपीएल 15 में आखिरकार प्लेऑफ की चार टीमें पक्की गई है. मुंबई एक खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जिसके बाद गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
टॉप पर है ये टीमें
आईपीएल 15 में गुजरात सबसे पहली टीम बनी थी, जिसमे प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उन्होंने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत हासिल की है. वो इस समय 20 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है. उनके बाद राजस्थान रॉयल्स है. रॉयल्स इस सीजन में 9 मैचों में जीत हासिल की है. वो 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स हैं. उन्होंने इस सीजन में 9 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि बेहतर रन रेट की वजह से ही राजस्थान दूसरे पायदान पर है.
'चौथी टीम के लिए थी जंग'
प्लेऑफ में चौथी टीम को लेकर दिल्ली और बैंगलोर संघर्ष कर रहे थे. बेहतर रन रेट की वजह से दिल्ली के पास मौका था कि वो मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना मुंबई और दिल्ली के मैच के परिणाम पर निर्भर कर रहा था. इस मैच में दिल्ली की हार के बाद वो अब प्लेऑफ में पहुंच गए हैं.
बता दें कि अब आईपीएल 2022 क्वालिफायर 1 में गुजरात का सामना राजस्थान से होगा. ये मुकाबला 24 मई को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से हार्दिक और संजू पर टिकी रहेगी. वहीं,लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी और उनका सामना उस टीम से होगा जो पहला क्वालीफायर मैच हार जाएगी.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे