IPL 2022: 66 मैच के बाद भी प्लेऑफ में पहुंची सिर्फ दो टीमें, जानिए अब किस-किस के पास है टॉप-4 में जगह बनाने का मौका
IPL Playoffs: अब तक महज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है.
IPL Playoffs 2022: IPL में लीग स्टेज के 66 मैच हो चुके हैं. अब केवल 4 मैच खेले जाना बाकी रह गए हैं लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीमें कौन सी होंगी. अब तक महज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई ऐसी टीमें हैं जो इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ के बचे हुए दो स्पॉट के लिए पांच टीमें दावेदार हैं.
प्लेऑफ की रेस में अब सबसे आगे राजस्थान
राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. यह टीम 8 मैच जीत चुकी हैं और इसका नेट रन रेट भी अन्य दावेदार टीमों से बेहतर है. अगर राजस्थान अपना आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो इसका प्लेऑफ खेलना तय हो जाएगा. अगर यह आखिरी मुकाबले हार भी जाती है तो भी इसका प्लेऑफ में खेलने का पत्ता कटना मुश्किल है. यह तभी हो सकता है जब यह टीम अपना आखिरी मुकाबल बेहद बड़े अंतर से हारे और दिल्ली व बैंगलोर की टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले विशाल अंतर से जीत लें.
चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली और RCB दौड़ में सबसे आगे
दिल्ली और RCB दोनों टीमें अब तक 7-7 मैच जीत चुकी है. प्लेऑफ के चौथे स्पॉट की रेस में ये दोनों टीमें सबसे आगे है. इन दोनों में से कोई भी एक टीम अगर आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो बाकी टीमें जैसे SRH और पंजाब का पत्ता पूरी तरह कट जाएगा क्योंकि ये दोनों टीमें अब 7 से ज्यादा मैच नहीं जीत सकती. दिल्ली और RCB दोनों के हारने पर ही बाकी टीमों को मौका मिल सकता है. हालांकि दिल्ली के नेट रन रेट को देखते हुए उसके हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रह सकते हैं. वहीं अगर दिल्ली और RCB दोनों अपने आखिरी लीग मुकाबले जीत लेती हैं तो भी नेट रन रेट के हिसाब से दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा है.
दिल्ली और RCB आखिरी मैच हारे तो प्लेऑफ की जंग होगी और रोचक
दिल्ली और RCB अगर अपने आखिरी मुकाबले हार जाती हैं तो प्लेऑफ की जंग और रोचक हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद बनाम पंजाब है. यानी इन दोनों में से किसी एक टीम के हिस्से 7 जीत जरूर हो जाएंगी. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर चौथी टीम का सिलेक्शन होगा. फिलहाल दिल्ली का नेट रन रेट बाकी सभी तीन दावेदार टीमों से बेहतर है. ऐसे में दिल्ली के प्लेऑफ खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है. हां, अगर दिल्ली आखिरी मैच बड़े अंतर से हारती है और पंजाब/सनराइजर्स बड़े अंतर से जीत जाती है तो इनका प्लेऑफ में खेलने का मौका बन सकता है.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे
MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने