(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: 5 मैच, 3 स्पॉट और 7 दावेदार, समझिए प्लेऑफ का पूरा गुणा-भाग
IPL Playoffs: अब तक महज गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है, जबकि मुंबई और चेन्नई ऐसी टीमें हैं जो इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
IPL Playoffs 2022: IPL में लीग स्टेज के अब केवल 5 मैच खेले जाना बाकी रह गए हैं. यहां 65 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी तीन टीमें कौन सी होंगी. अब तक महज गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है, जबकि मुंबई और चेन्नई ऐसी टीमें हैं जो इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्पॉट के लिए 7 टीमें दावेदार हैं.
सबसे आगे राजस्थान और लखनऊ
राजस्थान और लखनऊ की टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. दोनों ही टीमें 8-8 मैच जीत चुकी हैं. इन टीमों का नेट रन रेट भी बेहतर है. अगर ये दोनों टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत लेती हैं तो इनका प्लेऑफ खेलना तय हो जाएगा. अगर ये टीमें आखिरी मुकाबले हार भी जाती हैं तो भी इनका प्लेऑफ में खेलने का पत्ता कटना मुश्किल है. यह तभी हो सकता है जब ये दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबल बेहद बड़े अंतर से हारे और दिल्ली व बैंगलोर की टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले विशाल अंतर से जीते. अगर ऐसा होता है तो राजस्थान और लखनऊ में से कोई एक टीम बाहर हो सकती है. यानी इन दोनों में से एक टीम का पहुंचना तो पक्का हो ही गया है.
चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली और RCB दौड़ में सबसे आगे
दिल्ली और RCB दोनों टीमें अब तक 7-7 मैच जीत चुकी है. प्लेऑफ के चौथे स्पॉट की रेस में ये दोनों टीमें सबसे आगे है. इन दोनों में से कोई भी एक टीम अगर आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो बाकी टीमें जैसे KKR, SRH और पंजाब का पत्ता पूरी तरह कट जाएगा क्योंकि ये तीनों टीमें अब 7 से ज्यादा मैच नहीं जीत सकती. दिल्ली और RCB दोनों के हारने पर ही बाकी टीमों को मौका मिल सकता है. हालांकि दिल्ली के नेट रन रेट को देखते हुए उसके हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रह सकते हैं.
दिल्ली और RCB आखिरी मैच हारे तो प्लेऑफ की जंग होगी और रोचक
दिल्ली और RCB अगर अपने आखिरी मुकाबले हार जाती हैं और KKR व पंजाब या सनराइजर्स अपने आखिरी मैच जीत जाती हैं तो प्लेऑफ की जंग और रोचक हो जाएगी. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर चौथी टीम का सिलेक्शन होगा. फिलहाल दिल्ली का नेट रन रेट बाकी सभी चार टीमों से बेहतर है. ऐसे में दिल्ली के प्लेऑफ खेलने की संभावना सबसे ज्यादा होगी. हां, अगर दिल्ली आखिरी मैच बड़े अंतर से हारती है और कोलकाता व पंजाब/सनराइजर्स बड़े अंतर से जीत जाती है तो रेस में पिछड़ चुकी इन तीन टीमों में से किसी एक के प्लेऑफ में खेलने का मौका बन सकता है.
यह भी पढ़ें..
Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो