IPL 2022: आईपीएल 15 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. लीग का पहला क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा. जबकि 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई ने प्लेऑफ के मैचों के लिए जगह का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया था. ये मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. वहीं, अब बीसीसीआई ने बताया कि अगर बारिश की वजह से मैच का परिणाम नहीं आता है तो किस तरह से विजेता टीम का फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा इस हालात में कैसे आईपीएल का विजेता तय किया जाएगा. 


इस तरह से होगा फैसला


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईपीएल की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगर प्ले ऑफ के मुकाबलों के दौरान अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो सुपरओवर की मदद फाइनलिस्ट या विजेता तय किया जाएगा. ये नियम  प्लेऑफ के क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के लिए लागू रहेगा क्योंकि बीसीसीआई ने इसके लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है. अगर इन मुकाबलों में सुपरओवर के हालात भी नहीं बनते हैं तो अंक तालिका के आधार पर फाइनलिस्ट तय किये जाएंगे. 


वहीं, आईपीएल के दिशानिर्देशों के अनुसार प्लेऑफ में प्लेऑफ मुकाबला कम से कम 5 ओवर का होना चाहिए. इसके अलावा अगर ऐसे भी हालात नहीं बनते हैं तो सुपरओवर की मदद ली जा सकती है. अगर मैच में सुपरओवर के भी हालात नहीं बनते हैं तो 70 मैच के सीजन के बाद अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम को संबंधित प्ले आफ मुकाबले या फाइनल में विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 


इसके अलावा अगर 29 मई को फाइनल मुकाबले में एक गेंद भी फेंकी जाती है तो अगले दिन वहीं से मैच शुरू हो जाएगा. अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो इसका सुपर ओवर से इसका फैसला होगा. इसके अलावा अगर एक भी ओवर संभव नहीं हो पाता है तो उस हालात में अंक तालिका के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: इस सीजन नहीं हुआ एक भी सुपर ओवर, जानिए पहले कब कब हुआ ऐसा


SRH vs PBKS मैच को क्रिकेट फैंस ने बताया फॉर्मलिटी, मयंक अग्रवाल की भी हुई ट्रोलिंग; देखिए मैच के 10 मजेदार मीम