IPL 2022 Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर गुजरात का दबदबा बरकरार, जानें निचले पायदान पर कौन सी टीमें काबिज
डबल हेडर मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव आ गया है. हालांकि गुजरात टाइटंस (GT) ने दमदार प्रदर्शन कर शीर्ष पर कब्जा जारी रखा है.
![IPL 2022 Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर गुजरात का दबदबा बरकरार, जानें निचले पायदान पर कौन सी टीमें काबिज IPL 2022 Points Table Gujarat Titans on Top Mumbai Chennai are on lowest rank see stats IPL 2022 Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर गुजरात का दबदबा बरकरार, जानें निचले पायदान पर कौन सी टीमें काबिज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/7a27fbdca317ea552baa9af4a2ab29de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 News: आईपीएल में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुआ. इसमें हैदराबाद ने जीत की लय बरकरार रखते हुुए पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. इसमें गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया. इन दोनों मुकाबलों के नतीजों से आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में बड़े बदलाव हुए हैं. गुजरात की टीम जहां अब भी टॉप पर काबिज है, तो कई टीमों के स्थान बदल गए हैं. आपको आईपीएल प्वाइंट्स टेबल के ताजा स्थिति के बारे में बता रहे हैं.
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
- गुजरात टाइटंस IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. गुजरात ने अब तक 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं.
- लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. लखनऊ के 8 अंक हैं और टीम ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. आरसीबी ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम के 8 अंक हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद लगातार चौथी जीत के बाद अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. हैदराबाद के खाते में 6 मैचों में से 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.
- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. 5 मैचों में से तीन मैच जीतकर टीम के 6 अंक हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स इस वक्त छठवें नंबर पर है. केकेआर ने 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम के 6 अंक हैं.
- पंजाब किंग्स पिछले मैच में हारने के बाद सातवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम के 6 अंक हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. टीम को 5 मैचों में से केवल 2 में जीत मिली है और टीम के 4 अंक हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9वें स्थान पर है. चेन्नई को 6 मैचों में से केवल 1 मैच में जीत मिली है और टीम के 2 अंक हैं.
- मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है. टीम ने अब तक खेले गए सभी 6 मुकाबले गंवा दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः
GT vs CSK: पांच मुकाबलों के बाद चला रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, गुजरात के खिलाफ जड़ी फिफ्टी
Watch: चेन्नई के खिलाफ राशिद खान का जबरदस्त छक्का देखकर हर कोई हैरान, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)