IPL 2022 Points Table, Purple Cap And Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं. आइये जानें अभी तक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के पास है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर है.
टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे जीत मिली है. ऐसे में वो प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. राजस्थान का नेट रन रेट भी सबसे बेहतर है. उसका नेट रन रेट +2.100 है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. केकेआर ने तीन मैचों में दो मैच जीत हैं. इसके अलावा गुजराट टाइटंस दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, गुजरात का नेट रन रेट +0.495 है. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स है. पंजाब ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं.
ईशान किशन और जोस बटलर के रन हैं बराबर
आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर बराबरी पर हैं. किशन ने दो मैचों में 135 रन बनाए हैं. वहीं बटलर के नाम भी दो मैचों में 135 रन हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिवम दूबे हैं. दूबे के नाम तीन मैचों में 109 रन हैं.
उमेश यादव ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
पर्पल कैप इस वक्त कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास है. उमेश ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के राहुल चाहर हैं. चाहर के नाम तीन मैचों में 6 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें-
SRH vs LSG: स्टोइनिस से लेकर फिलिप्स तक, आज के मैच का हिस्सा नहीं होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल