IPL 2022: क्रुणाल पांड्या के सिर चूमने पर पोलार्ड का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात
IPL 15: लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) एक बार फिर से ख़बरों में बने हुए है.
![IPL 2022: क्रुणाल पांड्या के सिर चूमने पर पोलार्ड का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात IPL 2022 Pollard's reaction came to fore after kissing Krunal Pandya's head, said this big thing IPL 2022: क्रुणाल पांड्या के सिर चूमने पर पोलार्ड का रिएक्शन आया सामने, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/28a1ad814708650624d87550a67b1041_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 15: लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) एक बार फिर से ख़बरों में बने हुए है. मुंबई के खिलाफ हुए मैच के दौरान उन्होंने पोलार्ड का विकेट लेने के बाद एक बेहद हैरान करने वाली हरकत की थी. उन्होंने उछलकर पोलार्ड का सिर चूम लिया था. जिसके बाद उनके इस व्यवहार की जमकर आलोचना हुई थी. उनकी इस हरकत पर सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किये थे. जिसके बाद अब इस मामले पर पोलार्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ट्वीट कर के कही ये बात
इस मामले को लेकर अब पोलार्ड ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि विकेट लेने के संग्रह में आप का स्वागत है, क्रुणाल पंड्या, आप को भी पता हैं, मैंने अपनी गेंदबाज़ी को लेकर कितना ज्यादा गंभीर थी. लास्ट में ये 1-1 था. यह अच्छा मजाक था.
@krunalpandya_official welcome to the collection of wkts… you know how serious I am with my bowling 🤣🤣🤣. In the end it was 1-1 ❤️❤️❤️. #myboy . #greatfriendship #camaraderie . All good fun 💥💥💥. https://t.co/aRjiy6y9Ri
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) April 26, 2022
हिसाब किया बराबर
वहीं, क्रुणाल पंड्या की इस हरकत पर पोलार्ड ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था और वापस लौट गए थे. हालांकि मैच के बाद बात करते हुए क्रुणाल पंड्या ने कहा,'वो बहुत खुश थे कि उन्होंने पोलार्ड को आउट कर दिया. नहीं तो वो पूरी लाइफ मुझे ताना मारते कि उन्होंने मुझे आउट किया है. मैंने एक ही मैच में इस हिसाब को बराबर लिया है. जिसके बाद वो अब मुझे कुछ नहीं कह पाएंगे.
गावस्कर ने की आलोचना
सुनील गावस्कर ने क्रुणाल पंड्या की इस हरकत की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पोलार्ड को ये पसंद नही है. क्या होता अगर वो इस बात पर कुछ रिएक्ट कर देते. आप चाहे कितने भी अच्छे दोस्त हो, ये सब मैच के बाद होना चाहिये.
यह भी पढ़ें-
Watch: चीते की तरह डाइव लगाकर कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख कहेंगे वाह
क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)