Prasidh Krishna Throw Viral: आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में कोलकाता ने अपनी 5 मैच में हार का सिलसिला तोड़ दिया और जीत हासिल की. वहीं, इस मैच में एक बेहद हैरान करने वाला हादसा हुआ. जहां पर राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के थ्रो से ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने से बाल-बाल बचे. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें क्या है मामला
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के तीसरे ओवर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज़ी कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद को केकेआर के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने मिड ऑन की तरफ खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े. जिसके बाद फील्डिंग कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा तेजी से गेंद पर को लपका और बल्लेबाज़ को रन आउट करने की कोशिश में विकेटकीपर वाले छोर पर जोरदार थ्रो फेंका. लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास जाने के बजाय ट्रेंट बोल्ट को जा लगी. हालांकि इस दौरान बोल्ट ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वो थ्रो उनके पैर में जा लगा और वो नीचे गिर गए.
कोलकाता ने हासिल की जीत
वहीं, नितेश राणा (48 नाबाद) और रिंकू सिंह (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के कारण वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी करने के लिए केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें :
Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चुना पोलार्ड का उत्तराधिकारी, इस खिलाड़ी को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान