आईपीएल में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) से हार गई, लेकिन मुंबई के युवा बल्लेबाज और जूनियर एबी के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया. देवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर के ओवर में छक्कों की बारिश कर दी और 4, 6, 6, 6, 6 लगा दिए. उनका यहां प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया. ब्रेविस के इस धमाके के बाद सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस के मेंटर महेला जयवर्धने, मुख्य कोच रॉबिन सिंह, सहायक कोच और कप्तान रोहित शर्मा ने स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान मैदान पर आकर ब्रेविस का हौसला बढ़ाया.


कौन हैं जूनियर बेबी?


देवाल्ड ब्रेविस के बारे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि वे कौन और यहां तक कैसे पहुंचे हैं. ब्रेविस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी. उनके बल्लेबाजी करने का तरीका दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स जैसा है. यही कारण है कि उन्हें जूनियर एबी और बेबी एबी भी कहा जाता है. एबी डिविलियर्स खुद उनकी प्रतिभा की तारीफ कर चुके हैं. अंडर-19 विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उनके आईपीएल में खेलने की अटकलें शुरू हो गई थी.


आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई ने खरीदा


देवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस होने के बाद भी बडी रकम मिली. कई टीमों ने इस युवा खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई  और आखिर में मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ की बोली लगाकर ब्रेविस को खरीद लिया. इतना ही नहीं मुंबई ने उन्हें शुरुआत से ही आईपीएल मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. उन्होंने पहले चार मैचों में ज्यादा प्रभाव नहीं डाला, लेकिन ब्रेविस ने पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर रंग जमा दिया. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: इस सीजन क्यों फ्लॉप रही है मुंबई इंडियंस? जानें लगातार हार के 5 बड़े कारण


IPL 2022: बेहद कम कीमत में खरीदें गए ये खिलाड़ी मचा रहे हैं धमाल, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल