IPL 2022: पंजाब किंग्स का विस्फोटक ऑलराउंडर रोहित शर्मा का हुआ फैन, कहा- हिटमैन की तरह खेलने की इच्छा
स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की दुनिया भर में तारीफ होती है. रोहित अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. यहां तक कि कई खिलाड़ी भी उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं.
![IPL 2022: पंजाब किंग्स का विस्फोटक ऑलराउंडर रोहित शर्मा का हुआ फैन, कहा- हिटमैन की तरह खेलने की इच्छा IPL 2022 Punjab Kings All rounder Odean Smith Said He wants to play like Rohit Sharma see stats IPL 2022: पंजाब किंग्स का विस्फोटक ऑलराउंडर रोहित शर्मा का हुआ फैन, कहा- हिटमैन की तरह खेलने की इच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/f28289ceb8e5c3a909bb6fbba85d34e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है. क्रिकेट फैंस को लगातार एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बीते रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ था. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल में तमाम बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी प्रतिभा से सुर्खियां बटोरते हैं. खिलाड़ी एक दूसरे को फॉलो भी करते हैं और कई मौकों पर जमकर तारीफ भी करते हैं. ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने रोहित शर्मा के बारे में कहा है.
पंजाब किंग्स के विस्फोटक ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ ने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी. ओडियन स्मिथ आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं और उनका सपना स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करने का है. उन्होंने खुद यह बात जाहिर की है. ओडियन स्मिथ का मानना है कि रोहित शर्मा की सोच गेम में काफी अग्रेसिव होती है और काफी जबरदस्त तरीके से गेंदों पर प्रहार करते हैं. उन्होंने इसी तरह की सोच के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है.
कैरेबियन खिलाड़ी ओडियन स्मिथ पहली बार तब सुर्खियों में आए थे. जब उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया था. तभी से कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में बड़ी रकम मिलेगी और ऐसा हुआ भी. पंजाब की टीम ने ओडियन स्मिथ पर बड़ा दांव खेला और उम्मीदों के मुताबिक वे अच्छा प्रदर्शन कर भी रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने महज 8 गेंदों में 25 रन बनाए थे. हालांकि दूसरे मैच में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला. स्मिथ ने यह भी बताया कि वह आंद्रे रसेल को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह ही टीम में फिनिशर का रोल निभाने की इच्छा रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)